कलाकार कला के क्षेत्रों में अपना जौहर दिखाएं: डी एम दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार)
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बिहार सरकार , कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर स्थानीय अशोक टाउन भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2019 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि कलाकार कला के क्षेत्र में अपना जौहर दिखायें।
उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन ,सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर सरीखे लोग कला के जरिये ही जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
श्री कुमार ने प्रतिभागियों को उनका अनुकरणन किये जाने के साथ श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को परिभाषित करने का संदेश दिया।
प्रभारी जिला संस्कृति पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो0 अतहर ने कहा कि दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए नामित कर उन्हें मोतिहारी भेजा जाएगा।
मो0 अतहर ने कहा कि राज्य स्तर पर युवा महोत्सव 2019 का आयोजन इसी वर्ष दिसंबर माह में मोतिहारी में किया जाना है। जिसकी तैयारी की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव से सम्बंधित कार्यक्रम में 15 से 35 वर्ष के कलाकार हिस्सा लेने के साथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रभारी जिला संस्कृति पदाधिकारी मो0 अतहर ने कहा कि इस कार्यक्रम में लोक गीत , सुगम संगीत , शास्त्रीय संगीत , एकल तथा समूह गायन , भजन आदि विधाओं में ही कलाकार भाग ले रहे हैं और अपना जौहर दिखा रहे हैं।
उन्होंने अंत में कहा कि देश स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 2020 के जनवरी माह में प्रदेश की राजधानी पटना में आहूत की जा रही है।

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2019 के प्रथम दिन दर्जनों कलाकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विभिन्न विधाओं में अपना जौहर दिखाया और चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की।
डीटीओ रवि कुमार , वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी , वरीय उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन , जिला खेल पदाधिकारी परिमल आदि अधिकारियों एवं विभागीय कर्मियों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2019 के शुभारंभ सत्र का गवाह बने और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।