अरियरी : प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकाले जाने के बाद शुरू हुआ। जिसमे गांव के सैकड़ों महिला पुरुष काफी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए। इस कार्यक्रम का श्रीगणेश प्रखर प्रवक्ता आचार्य पं0 जनार्दन झा शास्त्री के प्रवचन से किया गया । यह यज्ञ 06 नबम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रयाग चौहान एवं समस्त परिवार की ओर से किया गया है जिसमे वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। इस मौके डॉ. परशुराम कुमार (संचालक- महायोग वैधाश्रम), विद्यानंद चौहान पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ शेखपुरा, अशोक चौहान, मिथिलेश प्रसाद कनिष्क अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं मुकेश कुमार सहायक प्राध्यापक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, चंद्रमौलि चौहान, सीताराम चौहान, ई. रामप्रीत चौहान एवं अन्य लोग मौजूद रहे । यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के ठहरने , रोशनी और पानी की व्यवस्था भी की गई है।