रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के अधबरवा गांव से बीते मंगलवार की रात्रि एसआई पिंकी कुमारी ने एससी-एसटी एवं मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार की।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लंबित थाना काण्डों में फरार चल रहे नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रत्येक दिन छापेमारी की जा रही है।थानाध्यक्ष ने कहा कि एससी-एसटी एवं मारपीट को लेकर दर्ज काण्ड संख्या 586/23 में नामजद आरोपी अधबरवा गांव निवासी कुलेश्वर यादव के बेटे विकास कुमार विगत कई माह से फरार चल रहा था।जिसे गुप्त सूचना के आलोक में एसआई पिंकी कुमारी ने सशस्त्र पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाया गया एवं न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।