एसपी साहब के जनता दरबार में फरियादियों ने दर्ज करायी शिकायतें।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार)
समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने फरियादियों की शिकायतें को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित थानों को कई निर्देश दिए
सबसे ज्यादा फरियादी जमुई थाना क्षेत्र के अंशु शर्मा खैरा मोड़ जमुई ने एटीएम से अबैध रूप से रूपया निकाले जाने की शिकायत दर्ज की है।वहीं पूनम देवी पति त्रिपुरारी पंडित खडसारी जमुई ने भैंसुर मनोहर पंडित के द्वारा मार पीट करते हुए घर से बाहर निकालने की शिकायत दर्ज की है।वहीं कुमारी सरिता पति सुभाष पाण्डेय बरूअट्टा जमुई ने सतगामा निवासी राजु राम के द्वारा रूपया लेने के बाबजूद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं करने की शिकायत की है।वहीं अड़सार निवासी अशिरूण निशा पति अब्दुल बदुर ने 1996 से फरार चल रहे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का मामला दर्ज किया।
वहीं लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लखिया देवी पति सीताराम तांती ने लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्याँ 296/19 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चार अभियुक्तों का नाम प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि लखिया देवी पति सीताराम तांती के पुत्र की हत्या टांगी से काट कर अभियुक्त अपने घर के पिछवाड़े बहियार में फेंक दिया था।जिसमें दखिया देवी ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।एसपी के जनता दरबार में दखिया देवी ने चौथी बार न्याय की गुहार लगाई है।वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा निवासी पम्मी झा पति विजय झा ने अपने ही चाचा सुबोध झा व सत्यनारायण झा द्वारा पुस्तैनी जमीन से बेदखल करने का शिकायत दर्ज की है।सभी मामलों को गम्भीरता से लेते हुए जांचोपरांत कारवाई करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को मननीय एस पी ने दिया गया।