जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) जिला समाहरणालय में आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए पुलिस उपाधिक्षक लालबाबू यादव ने संबंधित थानों को पीडित व्यक्ति की शिकायतें को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिये हैं। वहीं आज के जनता दरबार में झाझा काण्ड संख्याँ 94/19 में मुदालय इबरार अंसारी एवं मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के आलोक में अन्य मुदालय का नाम जोड़ने की गुहार मो0 नसीर अंसारी पिता स्व0 जमाल उद्दीन अंसारी साकिनः इस्लाम नगर जामुखडैया ने लगाया है। वहीं झाझा काण्ड संख्याँ 282/19 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर नागेश्वर यादव पिता स्व0 गोबिन्द यादव साकिनः मानीकथान थाना झाझा ने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीडिता ने चकाई थाना कांड संख्याँ 204/19 के नामजद अभियुक्त के विरूद्ध कानुनी कारवाई करते हुए पोक्सो एक्ट एवं अन्य सहयोगियों का नाम जोड़ने की गुहार लगाई है। वहीं चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी शंकर दास पिता स्व सुखू दास ने अपने एकलौते पुत्र की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं झाझा थाना क्षेत्र के बेलाटांड निवासी अभीक यादव पिता अरविंद यादव ने गांव के ही गणेश यादव सहित आठ लोगों के द्वारा घर में आग लगाने एवं सुभाष यादव हत्या के मुकदमे को उठाने की धमकी देने की शिकायतें दर्ज करायी है। वहीं सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरण्डा निवासी शंकर तुरी पिता स्व0 खीरू तुरी ने टाइटल सूट वाद संख्याँ 90/10 जमीन पर विपक्षियों के द्वारा जबरन मकान बनाकर अबैध कब्जा करने की शिकायतें दर्ज करायी है। सभी फरियादियों की शिकायतें को ध्यानपूर्वक सुनते हुए पुलिस उपाधिक्षक लालबाबू यादव ने संबंधित थानों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारवाई करने का निर्देश दिये हैं।