मुंगेर हवेली खड़गपुर( प्रशांत कुमार) एस डी पी ओ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में इन्होंने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन कर फरार वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित के अलावे थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए निरीक्षण के क्रम में इन्होंने थाना के कई पणजी और रिकार्डों का अवलोकन किया एवं क्राइम पर सख्ती से निबटने के निर्देश दिये उन्होनें बताया की अपराधियों पे पैनी निगाह बनाए रखना है एवं दिन एवं रात्रि गस्ती को सुचारु रुप से बनाए रखें।इस मौके पर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।