एसडीओ व एसडीपीओ ने किया परेड पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा)अनुमण्डल मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में तीन दिनों से चल रहे स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन मंगलवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व एसडीपीओ गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।इस दौरान डीपीआरओ राजन कुमार,इंटर विद्यालय खनपुरा के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं इंटर विद्यालय के शिक्षक संजीव रंजन भी मौजूद रहे।एसडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।इसे खास बनाने के लिए छात्र-छात्राओं व पुलिस जवानों की विभिन्न टुकड़ियां पिछले तीन दिनों से मैदान में पूर्वाभ्यास करते जमकर पसीना बहा रही हैं।जिसका परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का भी निरीक्षण किया गया।अनुमण्डल प्रशासन ने तिरंगा झंडा का सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।लोग साइकिल,बाइक,दुकान,मकान पर झंडा लगा देते हैं।हवा में गिर जाने पर भी उसकी सुध तक नहीं ली जाती है।रोड पर झंडा बिखरा नजर आता है।इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा स्थानीय प्रशासन ने नगर पंचायत को दिया है।साथ ही कहा कि इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सफाईकर्मियों को खासतौर पर निर्देश दिया गया है कि कहीं झंडा गिरा देखे तो उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर रख दें।पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन रेखा कुमारी के अलावे स्कूली बच्चे एवं पुलिस बल मौजूद रहे हैं।