एसआर क्लब 111 रनों के अंतर से पराजित,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश को मिला

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के चेवाड़ा ने एस आर क्लब शेखपुरा को 111 रन से हरा कर 02 अंक प्राप्त लिया। टॉस जीत कर एसआर शेखपुरा ने पहले छेत्र रक्षण का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए चेवाड़ा ने मुकेश की तेज तर्रार 80 रन सकलेन 40 कृष्णा राज एवं प्रह्लाद के 28 रानो की मदद से 30 ओवर में 249 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। एसआर क्लब की ओर से मुन्ना राम ने 40 पर 04 सूर्य दिप ने 36 पर 02 एवं मित्रांशु ने 40 रन पर 02 विकेट लिए मैच जीतने के लिए। एसआर क्लब को 250 राण बनाने थे परन्तु पूरी टीम 28 ओवर में 138 रन पर आल आउट हो गई। टीम की ओर से आशीष 23 सूर्य दीप 19 एवं अनीश आनन्द ने 15 नाबाद रन बनाए चेवाड़ा की ओर से प्रह्लाद ने 26 रन पर 04 मुकेश 29 रन पर 03 रंजन एवं आसुतोष ने 1 , 1 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के मुकेश को प्रदान किया गया। अम्पायर मधु कुमार और मिथलेश कुमार एवं उदघोषक अमन निराला थे मैच आज़ाद ग्राउण्ड चेवाड़ा में खेला गया।