शेखपुरा : मध्यान भोजन योजना का जांच करने गए जांच कर्मी के साथ स्कूल के सहायक वरीय शिक्षक के द्वारा धक्का-मुक्की और गाली गलौज किया गया। इस हादसे की प्राथमिकी प्राथमिक प्रखंड मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े नागमणि पासवान ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार मध्य विद्यालय पुरैना में मध्यान भोजन योजना की जांच करने गए ।इसी क्रम में कुछ गड़बड़ी समझ में आई। जिस पर वरीय सहायक शिक्षक सहदेव प्रसाद के द्वारा धक्का-मुक्की और गाली गलौज किया गया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया गया। इस आशय की प्राथमिकी शेखपुरा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है।