खैरा(अरुण रंजन) : खैरा बाजार स्थित इंडिया वन कंपनी के एटीएम मशीन में बीते शनिवार दोपहर 12:00 बजे के करीब चोरों ने मशीन में चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने मशीन का हुड तोड़कर उसमें लगा कार्ड रीडर बदल दिया तथा एटीएम कार्ड क्लोनिंग तैयार करने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान एटीएम मशीन संचालक की सजगता से उनके इस प्रयास पर विराम लग गया. इसे लेकर एटीएम मशीन संचालक जमुई सदर थाना क्षेत्र के इंदपै निवासी नितेश कुमार, पिता महेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. अपने दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि खैरा बाजार में मेरा इंडिया वन कंपनी का एटीएम है. जिसमें बीते शनिवार को 2 लोग आए तथा एटीएम का ढक्कन खोल कर उसमें लगा पुराना कार्ड रीडर को चुरा लिया तथा उन्होंने अपना नया कार्ड रीडर लगा दिया. उसके जरिए वह एटीएम कार्ड का क्लोन बनाना चाहते थे तथा ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाना चाहते थे. पर मुझे तुरंत कंपनी के जरिए इसकी सूचना मिली और मैं मौके पर पहुंचा. बाद में जब कंपनी के इंजीनियर को बुलवाकर मशीन के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई तब दोनों की तस्वीर भी सामने आ गई. उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.