खैरा (रिंकी कुमारी) स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विद्यालय प्रधान को कई तरह के निर्देश दिए. इस दौरान विद्यालय प्रधान को बताया गया कि अपनी उपस्थिति को लेकर ऐप के माध्यम से उन्हें किस तरह से सही जानकारी देनी है साथ ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को लेकर भी कई तरह की जानकारियां दी गई. इस दौरान विद्यालय प्रधान को यह बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक के छात्र को माइनर की श्रेणी में रखा गया है तथा उन्हें दी जाने वाली छात्रवृत्ति तथा अन्य प्रोत्साहन राशि को उनके माता-पिता के खाते में भेजा जाए. इसे लेकर उनके माता-पिता का खाता रजिस्टर्ड करना सुनिश्चित करें. साथ ही 75 फीसद उपस्थिति वाले बच्चों की तस्वीर मेधासॉफ्ट ऐप में दर्ज करें. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य मौजूद रहे. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवे के विद्यालय प्रधान मनोज कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालय के विद्यालय प्रधान भी मौजूद रहे.