अरियरी : प्रखंड के ससबहना बाजार स्थित वाटर सप्लाई का बोरिंग तीन दिनों से बंद पड़ा है।ग्रामिणों ने बताया कि तीन दिन पहले बोरिंग में कुछ खराबी आया है। इसे देखने या बनाने के लिए अभी तक कोई कर्मचारी या मिस्त्री नहीं आया है। सप्लाई बंद रहने से लोग इधर उधर परेशान हो रहे हैं। इस बोरिंग से ससबहना बाजार के अलावा ससबहना और घुसकुरी गाँव के लगभग 7-8 हजार की आबादी को पानी मुहैय्या कराया जाता है। बाजार के काम से आने वाले सैकड़ों लोग रोज पानी के लिए इधर उधर घूमते देखे जा सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मानव, डॉक्टर संतोष प्रसाद, श्रीराम महतो, शिधेश्वर प्रसाद, केदार प्रसाद ने जल्द सप्लाई चालू कराने की मांग की है।