एकता युवा क्लब की बैठक आयोजित

नालंदा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार के दिन जिले के अरियरी प्रखण्ड के मनकौल गांव स्थित ज्ञान सरोवर पुस्तकालय में नेहरू युवा केन्द्र से संचालित एकता युवा क्लब की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेश कुमार ने की। इस मासिक बैठक में क्लब और पुस्तकालय की विकास पर चर्चा हुई। बैठक में युवकों से देश और समाज के विकास के लिए बढ़ चढ़कर आगे आने को कहा गया। बैठक में युवा वर्ग को नेहरू युवा केन्द्र से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया।