पटना : आम जनता के लिए खुशखबरी! ऊर्जा ऑडिटोरियम में अब आमलोगों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। बीएसपीएचसीएल ने कुछ शर्तों के साथ आम लोगों के लिए सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगोष्ठियों और सरकारी व गैर सरकारी सम्मेलन आदि ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित करने का प्रावधान रखा है। इसके लिए आयोजनकर्ता को निर्धारित शुल्क देना होगा।अब तक ऑडिटोरियम में बीएसपीएचसीएल ही अपने कार्यक्रम आयोजित करता था। विशाल और भव्य वातानुकूलित ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर 2021 को किया था। चार एकड़ में फैले शास्त्रीनगर स्थित 840 सीटों वाले वातानुकूलित भव्य ऑडिटेरियम में 500 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। इस विशाल ऑडिटोरियम का किराया 20 हजार जमानत राशि के साथ 1.25 लाख रुपये जीएसटी छोड़कर है। आरक्षणकर्ता को जमानत राशि कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद ‘नो ड्यूज़’ प्रमाण पत्र देने के बाद लौटा दिया जाएगा। यह किराया प्रातः 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक के लिए होगा। कार्यक्रम की अवधि यदि 12 घंटे से ज्यादा होगी तो विभाग मूल किराये का 10 फीसदी प्रतिघंटा चार्ज करेगा।
बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा की राज्य योजना के तहत आम लोगों के लिए ऊर्जा ऑडिटोरियम को शुल्क के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस ऑडिटोरियम को आम जनता, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के लिए बीएसपीएचसीएल ने निर्धारित शुल्क तय की है। वातानुकूलित ऑडिटोरियम में सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों के लिए काफी जगह है। आप किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे।