उप चुनाव में विपक्षी होंगें चारों खाने चित्त : चिराग

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) : लोजपा के जिला अध्यक्ष रुबेन कुमार सिंह उर्फ बुल्ली सिंह के निवास पर रविवार को  जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पिछले एक माह से बिहार राज्य के पांच विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में एनडीए के लोगों के द्वारा और मैंने खुद भी विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया है । पांच विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में एनडीए की लहर है। इसलिए मैं आज दावे के साथ कहता हूँ कि छः में से छह सीटें एनडीए के खाते में जायगी और विपक्ष चारों खाने चित्त हो जाएगा ।
पूर्व में भी लोकसभा चुनाव में मैंने मीडिया बन्धु से मिलकर कहा था कि बिहार में एनडीए की सरकार अच्छी तरह से कार्य कर रही है।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अगुआई में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है और लोगों का भरोसा भी उन्होनें जितने का काम किया है।ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के अगुआई में एनडीए बिहार के चालीस लोकसभा क्षेत्रों में से चालीस सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।और हुया भी वैसा ही हमनें करीब करीब सभी सीटें जीती ।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी और आदरणीय गृहमंत्री अमित साह जी के जज्बों को सलाम करता हूँ कि जो कार्य कांग्रेस पार्टी सत्तर साल में नहीं कर पायी,उस कार्य को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अदम्य साहसिक निर्णय लेने वाले गृहमंत्री आदरणीय अमित साह जी ने सत्तर दिनों में कर दिखाया,धारा 370 व अनुक्षेद 35ए को जम्मू कश्मीर से हटाकर उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है,और एक रहेगा का संदेश दिया ।हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी सजग हैं और किसी भी कीमत पर देश को झुकने नहीं देगें और देश को टूटने भी नहीं देगें ।
उन्होंने कहा कि आने वाले 2020 के विधानसभा चुनावों में भी एनडीए बिहार के विकास पुरुष आदरनीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में लडेंगी।जदयू भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी एक जुट होकर,मुशतैदी से चुनाव लडेगी और 225 सीटों को जीतकर एनडीए फिर से नीतीश जी के अगुआई में सरकार बनायेगी।विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पे सांसद चिराग पासवान ने बताया कि पिछड़े राज्यों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने की कोशिस की गयी है केन्द्र सरकार ने बिहार को आर्थिक सहायता दी है।इसके लिए नीति आयोग का गठन किया गया है और उसमें जो मापदंड है उस कैटिगरी में बिहार नहीं आता है।खुद बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उसमें लगे हुए हैं और जो भी खामियां उसमें है उसका संशोधन किया जायेगा।
रेलवे लाइन के सवाल पर सांसद चिराग पासवान ने बताया कि उसके लिए मैं खुद समर्पित हूँ और मैं चाहता हूं कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए चकाई से भाया ट्रेन जमुई पहुचे और सहजता से चुनाव प्रचार प्रसार करने में जुटें।
आर्थिक मोर्चे पर भारत की स्थिति के सवालों पर उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी मेरे देश में ही नहीं है बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी है।अर्थशास्त्री लोग इस मंदी के दौर से निकालने में लगे हुए हैं और बहुत जल्द ही भारत इससे निजात पाएगा ।वहीं जिलें में सांसद चिराग पासवान का शिलापट्ट नहीं दिखता है के सवालों पर उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने हमें तीगुना वोटों से जिताया है और जिस आशा और उम्मीद से हमें जिताया है मैं उस पर काम करने पर विश्वास रखता हूँ।जब मैं जिले में दिशा की बैठक में आया था तो कई कार्यकर्ताओं ने ये सवाल उठाया था लेकिन मैंने कहा मैं जमुई लोकसभा क्षेत्र में बेटा बनकर सेवा करने आया हूँ।मैं इस धरती को नमन करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ की मै जमुई लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में प्रयत्नशील रहूँगा।जिस प्रकार हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र को मेरे पिता जी केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री आदरणीय रामविलास पासवान जी के नाम से जाना जाता है,मैं भी उसी तर्ज पर जमुई लोकसभा क्षेत्र में काम करते हुए,भारत में जमुई लोकसभा को एक नम्बर पर लाने के लिए प्रयत्नशील हूँ और आप लोगों प्यार स्नेह इसी प्रकार मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं है कि जमुई भी चिराग के नामों से जाना जाएगा।