उत्पाद विभाग ने सेंटरो कार,चालक सहित किया दस पेटी विदेशी शराब जप्त

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई ( ब्यूरो अजीत कुमार/ संजय कुमार) : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर चकाई चौक के समीप एक हुण्डयी सेंटरो कार को जप्त किया है।जिसमें दस पेटी 750 एम एल की विदेशीशराब बरामद हुआ है जो राॅयल स्टेग विदेशी शराब है। गिरफ्तार कार के चालक राजीव राम,पिता-स्व0 प्रेम रवानी गाँव सरारी जिला शेखपुरा के निवासी हैं।उन्होंने बताया कि धनबाद के चिरकुंडा से विदेशी शराब को लेकर अपना गाँव सरारी ले जा रहे थे।जहाँ भानु प्रताप सिंह को डिलेवरी देना था।लेकिन उत्पाद विभाग के हथे चढ़ गया।गिरफ्तार राजीव राम धनबाद के चिरकुंडा में रहकर वहीं काम किया करता था।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश जी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि झारखंड से हुण्डयी सेंटरो कार से विदेशी शराब की खेप जा रही है।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुभाष कुमार,अवर निरीक्षक शिवनन्दन सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक मसुदन यादव सशस्त्र बल रौशन कुमार,उत्तम कुमार एवं अन्य के साथ चकाई के लिए रवाना हुए और तय समयानुसार उक्त गाडी को धर दबोचा गया जिसमें राॅयल स्टेग विदेशी शराब के 750ml×120 पीस बोतलें बरामद हुआ है।गाडी को जप्त कर गिरफ्तार युवक राजीव राम को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।