उत्पाद अधीक्षक के नेत्वृत में दो गाडी, चालक सहित देशी व विदेशी शराब जप्त

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई ( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बामदह मोड़ के पास अवर निरीक्षक शिवनन्दन सिंह एवं सहयोगियों के साथ महिन्द्रा कम्पनी का बेलोरो पिक अप वैन को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा।जाँचोपरांत उक्त गाडी से 24 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है।जिसमें 22 कार्टून राॅयल स्टेग और 02 कार्टून एम्पोरियम ब्लू की बोतलें बरामद की गयी है जो सभी बोतलें 750एम एल की विदेशी शराब है।पिक अप गाडी जो बिना नम्बर का है और जिसका ड्राइवर मन्टू कुमार पिता शंकर महतो साकिनः रूस्तमपुर, थाना राधोपुर,जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं गुरूवार को सुबह 10:25 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर बटिया बेरियर पर हुण्डयी सेंटरो कार को जप्त किया है।जिसमें 1590×200 एम एल की देशी शराब बरामद हुआ है।जप्त सेंट्रो कार का ड्राइवर राजेन्द्र यादव पिता स्व दुखन यादव साकिनः केंदुआतरी थाना चरकापथ्थर जिला जमुई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस कार्य में इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, अवर निरीक्षक शिवनन्दन सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक मसुदन यादव सशस्त्र बल रौशन कुमार उत्तम कुमार एवं अन्य सिपाही मौजूद थे।
क्या कहतें हैं अधिकारी
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों जब्त गाड़ियों की गुप्त सूचना मिली थी।जिसे योजना के तहत एक पिकअप वेन बुधवार के रात्रि करीब 10:55बजे जप्त कर लिया गया है और दुसरा बटिया बेरियर पर धराया है।जिसमें 216 लीटर विदेशी शराब और 318 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है।दोनों ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब माफियों की खैर नहीं है।यह अभियान मेरा जारी रहेगा।