उत्क्रमित उच्च व मध्य विद्यालय मौरा से छात्र छात्राओं का परिभ्रमण दल प्रसिद्ध तीर्थ स्थल को रवाना।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) :प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय मौरा से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं का एक परिभ्रमण दल बिहार के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल नालंदा पावापुरी एवं बोधगया के लिये रवाना हुआ. उक्त परिभ्रमण दल को प्रखंड प्रमुख शंभु कुमार केशरी एवं विद्यालय के जमीनदाता कमलेश्वरी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस परिभ्रमण दल रवानगी के मौके पर समाजसेवी कमलेश्वरी सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा की उक्त परिभ्रमण पर जा रहे बच्चे इन दोनों के दार्शनिक स्थल का अवलोकन कर उनके ऐतिहासिक महत्व को जान सकेंगे. परिभ्रमण दल में उच्च विद्यालय से 45 छात्र छात्रायें एवं मध्य विद्यालय से भी 45 छात्र छात्राएं परिभ्रमण दल के साथ गए हैं. इस मौके पर विद्यालय शिक्षक नागेंद्र नाथ, गुलनार प्रवीण, गुलनार परवीन, शिक्षक साबिर अंसारी, सुरेन्द्र पासवान, संजय रजक गए परिभ्रमण दल रवानगी के मौके पर दर्जनों ग्रामीण अभिभावकों ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की भूरी भूरी प्रसंसा की.