उचक्कों ने उड़ाया परिचारिका से बैग सहित दस हजार रुपये

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शहर के चांदनी चौक स्थित एसबीआई बैंक के समीप पूर्व से घात लगाए वाईक पर सवार दो उच्चकों ने दिनदहाड़े जनता उच्च विद्यालय सिरारी में कार्यरत परिचायिका उर्मिला देवी से दस हजार रुपये सहित बैग लेकर चंपत हो गए। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को परिचायिका बैंक से दस हजार रुपये निकाल कर अपना घर अरियरी प्रखण्ड के हुसैनाबाद लौटने की तैयारी में थी। तभी चांदनी चौक के समीप वाईक पर सवार उचक्कों ने झप्पटा मार कर परिचारिका से रुपयों से भरे बैग को छीन कर निकल भागे। हालांकि इस घटना के सम्बंध में पीड़िता द्वारा कोई भी लिखित शिकायत पुलिस से नही की।