सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे) : मंगलवार शाम को सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित लखीसराय रोड स्थित ग्रामीण बैंक से एक युवक के द्वारा 25 हजार रूपये की निकासी कर आ रहे युवक से उच्चको ने रुपया छीन कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के जाजल गांव निवासी देवेंद्र कुमार चौधरी अपने ग्रामीण बैंक सिकन्दरा से 25 हजार की निकासी कर बैंक से बाहर निकल रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो की संख्या में उच्चकों ने युवक देवेन्द्र चौधरी के साथ धक्का मुक्की करते हुए जबरन उसके जेब से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। वही पीड़ित के द्वारा सिकंदरा थाने में आवेदन देकर रुपया लेकर फरार दो अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दी गई है जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।