फतुहा : सूर्योपासना और लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत उगते सूर्य के अर्ध्य के साथ रविवार को फतुहा के शहरी एंव ग्रामीण इलाके में शांंतिपूर्ण सम्पन्न हो गया.इस दौरान सबलपुल ,कच्चीदरगाह, जेठूली,मौजीपुर सहित फतुहा के मौनिया घाट,त्रिवेणीसंगम घाट,मस्तानाधाट, देवंती घाट, कटहिया घाट, दरियापुर,श्री घाट रायपुरा,मकसूदपूर गंगाधाटों पर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में पुनपुन,धोबा नदिओं के अलावा तलाबों में छठव्रतीओं की काफी भीड़ अर्ध्य देने के लिए देखी गयी. फतुहा के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन,बीडीओ फतुहा मृतयुजंय कुमार,सीओ शैलेश कुमार सिंह,नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी,मुख्य उप पार्षद सूषमा देवी,नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार,फतुहा थानाधयक्ष मनीष कुमार,नदीथानाअधयक्ष सक्रेन्द कुमार विंद, संजय गोप, डा०दयानंद यादव, समाजसेवी सुधीर यादव, रंजीत यादव, नवल यादव,वार्ड पार्षद संतोष चंद्रवंशी,जय प्रकाश ,समाजसेवी मौजूद रहे.
भगवान् भाषकर की प्रतिमा देखने को लेकर उमड़ी भीड़।। फतुहा.शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड़ में वन स्टार कलब देवीचक एंव नटराज कलब स्टेशन रोड़ द्वारा भगवान् भाषकर की भव्य और सुंदर प्रतिमा स्थापित की गयी है जिसको देखने के लिए शनिवार और रविवार की शाम काफी भीड़ देखी गयी है.इस दौरान बाजार में जाम लगा रहा.