ई -रिक्शा के पलटने से बालक की मौत , विरोध में घण्टो एनएच जाम

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : मंगलवार को बरबीघा – सरमेरा एनएच 82 पर नगर के कोयरी बीघा गांव के समीप यात्रियों से भरे एक ई -रिक्शा के सड़क किनारे पलट जाने से घटना स्थल के समीप खेल रहे 4 वर्षीय बालक त्रिदेव कुमार के दब जाने से उसकी मौत हो गई।मृतक कोयरी बीघा गांव निवासी सुनील चौधरी का पुत्र बताया गया है। घटना बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में घायल बालक को इलाज हेतु पटना ले जाने के क्रम में वह रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना तब घटी जब उक्त वाहन पर यात्रियों को लेकर चालक केवटी की तरफ जा रहा था। जर्जर सड़क पर तेज गति से वाहन ले जाने के कारण चालक सन्तुलन खो बैठा और घटना घटी। घटना के विरोध में लोंगो ने
एनएच 82 को घंटो जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई।मौके पर स्थानीय थाना व शेखपुरा पुलिस लाइन से दल बल की तैनाती की गई लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बच्चे का शव पहुंचते ही आसपास का माहौल गमगीन हो गया।अंचलाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवार राहत कोष से 20 हजार रुपये की राशि दी गई तथा ई रिक्शा चालक की पहचान कर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने व अन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम हटाया।पुलिस ने बच्चे की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।