इस मुस्लिम मुखिया ने दिया समरसता का संदेश , छठ व्रतियों के बीच फल व सुप के साथ नकदी का किया वितरण

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखड के स्थानीय पंचायत गोविंदपुर की मुस्लिम मुखिया अफरोजा खातुन ने शनिवार को छठ पूजा के पहली अर्घ्य के मौके पर गोविंदपुर डीह स्थित महादलित टोला में छठव्रतियों के बीच नारियल ,बांस का सुप, सेव, केला ,नीबु आदि फलों का वितरण किया। जिसमें रेखा देवी, चमेलवा देवी, उषा देवी, उगवा देवी, सोनी देवी , आदि छठ व्रतियों के बीच फल व सुप वितरण किया। उसके बाद सभी छठ व्रतियों को मुखिया ने सिन्दुर से मांग भरे और आशिर्वाद लिया ।
सभी छठ व्रतियों ने मुखिया अफरोजा खातुन के दिए पूजन सामग्री से खुश होकर मुखिया के सर पर हाथ रख कर सदा खुश रहने का आशिर्वाद दिया । मुखिया अफरोजा खातुन ने बताया कि यह परम्परा को पहले मेरी मां मरहुम संजीदा खातुन के द्वारा किया जाता था पहले मेरी मां महादलित छठव्रतियों के बीच पूजन समाग्री का वितरण किया करती थी अब हम कर रहे है इसी सेवाभाव से हम आगे भी करते रहेंगे ।
मौके पर सुरेश प्रसाद , मिथुन कुमार, नरेश यादव , गुडडू खान, अलोक वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।