गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के नयागांव निवासी कृषक गुलेश्वर यादव के पुत्र मिथलेश यदुवंशी का नाम इंडियन ग्लोरी अवार्ड- 2019 के लिए चयनित किया गया है। भोजपुरी गायक व फ़िल्म अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे श्री यदुवंशी यह पुरस्कार आगामी 10 नवम्बर को जयपुर में होने वाले सम्मान समारोह में मिलेगा। श्री यदुवंशी ने बताया कि भारतीय गौरव पुरुस्कार के सदस्य एडवोकेट काजल यादव द्वारा इस सम्मान के लिए उन्हें आमंत्रण प्राप्त हुआ है। मिथलेश के चयन पर प्रखंड वासियों में हर्ष व्याप्त है।