सिकन्दरा( प्रवीण कुमार दुबे)प्रखंड के गुनहर गाँव मे नहाने के दौरान एक युवक गुनहर तालाब में डूब गया।जिससे कि उस युवक की मौके पर ही मौत हो गया।इन दिनों अधिक बारिश के वजह से सभी तालाब,नदी,नहर पानी से लबालब भरा हुआ है।ऐसे में कुछ युवक उसे अपनी मनोरंजन का साधन मान लेते है।जिसके कारण इतनी बडी घटना घटती है। आये दिनों ऐसी कई घटना घट चुका है।बता दे कि जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत गुनहर निवासी नरेश पासवान का 19 वर्षिय पुत्र रामवदन कुमार का आज गाँव के ही आहार में डूब जाने से उसका मौत हो गयी।जिसके बाद उनके परिवार को पता चला पता चलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग उसके घर पहुँच सांत्वना दिया। मौके पर लोजपा नेता सुभाष पासवान ने भी उनके परिवार को ढाढस देने उनके घर पहुँचे।जिसके बाद पुलिस घटना पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।