आसमान में मंडरा रहे काले बादल,बारिश न होने से किसान चिंतित 

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में सितंबर का महीना चल रहा है।लेकिन इस महीने में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित है।जबकि पिछले दो दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं।फिर भी बारिश नहीं होने से किसानों को अब खेती की चिंता सताने लगी है।हालांकि शुक्रवार की रात में हल्की बारिश हुई थी।जहां किसानों को थोड़ी आस जागी।लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादल मंडराने के बावजूद बारिश नहीं हुई।दरअसल आसमान में काले बादल हवाओं के साथ आ रहे हैं और कुछ देर सूर्य की तेज करने के आगे रुक-रुक कर कहीं उड़ जा रहे हैं।इस कारण जो बारिश के आसार बन रहे हैं।वह समाप्त हो जा रहे हैं और किसान भी मायूस हो जा रहे हैं।शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री वह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।गया मौसम विभाग के अनुसार 91% नमी व 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा भी चली।साथ ही शाम तक 60% बारिश होने की असर था। लेकिन फिर भी बारिश नहीं हुई। इधर बारिश नहीं होने के कारण मक्का और धान की खेती प्रभावित हो रही है।वहीं सब्जियों के भाव भी इस कारण आसमान छू रहे हैं।बारिश न होने से जहां किसान खेती को लेकर परेशान है तो मिडिल क्लास के जेब पर सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी की मार पड़ रही है।किसान पवन पंडित,सुरेश यादव ने बताया कि मानसून के रूठ जाने के कारण किसान मायूस हो गए हैं। वर्षा की पानी पर निर्भर करने वाले किसानों की नजरे आसमान को ही तक रही है।किसानों को चिंता है कि वर्षा नहीं होने के कारण वह खेती शुरू नहीं कर पा रहे हैं।बारिश के अभाव में खेतों में नमी नहीं रहने से खेतों की फसल बर्बाद के कगार पर है।जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है की उनकी खेती पिछात ना हो जाए।