शेखपुरा : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में एक संक्षिप्त शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना ने मरे युवक की माँ झालो देवी को एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा ने दो लाख रुपये का बीमा लाभ राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर एलडीएम सुभाष कुमार भगत , इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक विमल कुमार , केनरा बैंक मुख्य शाखा के प्रबन्धक कुमार गौरव सहित अन्य मौजूद थे। एलडीएम ने बताया कि सदर प्रखंड के नेमदारगंज गांव निवासी व युवक रविन्द्र कुमार राज्य के मुजफ्फरपुर में रहकर ट्रक पर खलासी का काम करता था। वहीं गत फरवरी -2019 को युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उन्होंने बताया कि युवक का बैंक खाता स्थानीय इंडियन बैंक में था। जिसमे उसका बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत महज 12 रुपये सालाना बीमा राशि लेकर बीमा किया गया था । उसी के तहत उसके नोमानी मां झालो देवी को बीमा राशि के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया गया। एलडीएम ने कहा कि इस तरह का लाभ इस जिला में अब तक 35 लाभुकों के बीच लगभग एक करोड़ रुपये का बीमा राशि भुगतान किया गया।