आवास मुहैया कराने में गड़बड़ी करने पर आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने में भारी गड़बड़ी करने का एक मामला उजागर होने के बाद बरबीघा की बीडीओ कमला कुमारी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पूर्व आवास सहायक मुरारी कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्त बनाये गए आवास सहायक अरियरी प्रखण्ड के कसार गांव के निवासी है और फिलहाल चेवाड़ा प्रखण्ड में कार्यरत है। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि अभियुक्त आवास सहायक ने प्रखण्ड के पिंजड़ी गांव में आवास वितरण में भारी अनियमितता बरती है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशों के आलोक में उसके विरुद्ध सरकारी राशि का हेराफेरी करने से सम्बंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि पिंजड़ी गांव के दयानन्द पासवान पिता महेश्वर पासवान को लाभ देने के बजाय उसके आईडी पर गांव की बिंदु देवी पति शिवबालक पासवान को योजना का लाभ देते हुए तीनो क़िस्त की राशि एक लाख 20 हजार रुपये का भुगतान करवा दिया गया। इसी तरह गांव के छोटन सिंह पिता सौदागर सिंह के आईडी पर गांव के छोटन सिंह पिता गिरिजा सिंह को लाभ की राशि मुहैया करा दी। इस भारी अनियमितता को लेकर आवास सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना अध्यक्ष विनोद झा ने बताया कि मामले की जांच शुरू की जा रही है।