आर के मिशन पुरुलिया की प्रवेश परीक्षा में आदर्श भारती के छात्रों का अभूतपूर्व सफलता

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : आर के मिशन पुरुलिया में नामांकन के लिए 10 नवंबर 2019 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर स्थानीय आदर्श विद्या भारती, बरबीघा में उत्साह एवं खुशी का माहौल है। आर के मिशन पुरुलिया में पश्चिम बंगाल राज्य को छोड़कर मात्र 30 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें आदर्श विद्या भारती, बरबीघा से कुल 15 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर एक इतिहास रच दिया। पिछले वर्ष भी आर के मिशन पुरुलिया में 8 बच्चे तथा आर के मिशन देवघर में 17 बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी। सभी सफल विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन तथा नामांकन की तिथि 29 नवंबर 2019 को आर के मिशन पुरुलिया के द्वारा निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। प्राचार्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता की एकमात्र कुंजी परिश्रम ही है। सच्ची लगन और मेहनत ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सफल विद्यार्थियों में आदित्य राज ,माफी(वारिसलीगंज) क्रमांक 105220196, अनमोल गोलू, नंदनामा, (लखीसराय) क्रमांक 105220260, आयुष कुमार, द्वारिका बीघा ,हरनौत (नालंदा), क्रमांक 105220176, हर्ष कुमार, नरघोघी (समस्तीपुर) क्रमांक 105220230, मयंक बिहारी, मुसापुर बरबीघा (शेखपुरा) क्रमांक 105220201, रौनक कुमार, अबगिल (शेखपुरा) क्रमांक 105220242, ऋत्विक वत्स, बड़गांव (नालंदा) क्रमांक 105220236, सागर कुमार जैतीपुर इस्लामपुर (नालंदा), क्रमांक 105220206, समर राय, चिल्हारी (बक्सर) क्रमांक 105220227, समीर कुमार बाढ़ (पटना) क्रमांक 105220188, सौरभ कुमार हाजीपुर बिहार शरीफ (नालंदा), क्रमांक 105220257, शशि रंजन कुमार गिरहिंडा (शेखपुरा) क्रमांक 105220226, शुभम बाबू मुर्गी याचक (नालंदा) 105220259, शुभम गुप्ता निकासी ,बलिया (यूपी) क्रमांक105220173, विवेक राज, बहेरा,वारसलीगंज (नवादा) क्रमांक 105220168 शामिल है। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल ,राजीव कुमार ,राजा बाबू, सतीश कुमार, रवि शंकर ,कुमार सौरभ ,विनोद कुमार, कृष्णा कुमार ,भागवत प्रसाद, अर्जुन प्रसाद ,अजीत कुमार, संजय कुमार ,विनायक लाल तथा अन्य सभी उपस्थित थे।