गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के राजमहल रोड के सब्जी मंडी में अवस्थित आर्यन्स मेंस वेयर नामक कपड़े की एक दुकान का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के लोगों को मंत्री श्री रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि गिद्धौर प्रखंड का यह इलाका निचले तबके के लोगों का इलाका है मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों की वस्त्रों से जुड़ी जरूरतों के हिसाब से उचित मूल्यों पर यह प्रतिष्ठान लोगों को आधुनिक व परंपरागत वस्त्र मुहैया कराने में अपनी महती भूमिका निभाएगी। इस मौके पर उक्त प्रतिष्ठान के संचालक राकेश कुमार उर्फ डब्लू को मंत्री ने बधाई देते हुए उनके इस संस्थान के उज्वल भविष्य की कामना की। इस उदघाटन समारोह के मौके पर पूर्व मंत्री श्री रावत के साथ समाजसेवी गुरुदस्त प्रसाद, फौदी प्रसाद यादव, उत्तम रावत, रंजीत रावत, बुट्टू वर्णवाल, संतोष रावत, डब्लू सिंह,बिटू कुमार,छोटू ठाकुर,प्रिंस राज के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।