मुंगेर ( ब्युरो गौरव कुमार मिश्रा) : धरारा प्रखंड के अमारी पंचायत में बुधवार को आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ बीटीओ डॉ प्रभात रंजन, पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार,उप मुखिया कौशल्या देवी,पंचायत सचिव इंन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता,कार्यपालक सहायक विशाखा रानी, वार्ड सदस्य दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस पंचायत में अब तक पंचायत भवन या ग्राम सरकार भवन का निर्माण नही हो सका था।इस कार्यालय को बिजली व बीएसएनएल के लिंक जोड सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। कार्यालय के खुल जाने से आप पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा यहां कार्यालय संचालक का पदस्थापन कर दिया गया है । जिससे आम जनों की परेशानी कम होगी।