आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर 
मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विभिन्न थाना कांडों के फाइलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि लंबित पड़े कांडों का त्वरित निष्पादन करें। क्षेत्र के फरार वारंटी व नामजदों की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए। कार्य में लापरवाही  बरतने वाले लोग सावधान  रहे। थाना  में आए आगंतुकों का सम्मान करें। साथ ही साथ इन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर मो नईमउद्दीन, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, नीरज कुमार ठाकुर आदि समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।