जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई:( जिला सवांददाता संजय कुमार / कुमोद रंजन ) जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ0 इनामुलहक़ मेंगनू के नेतृत्व में जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।बीते 05नवम्बर को नवीनगर कपड़ा व्यवसायी मुरारी कुमार साव उर्फ टुनटुन साव का हत्या करने वाला चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात रहे की जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी मुरारी सांव उर्फ टुनटुन साव को सताइन स्कूल के पास बीते 05 नवम्बर की रात को अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी।इसके बाद मृतक के परिजनों ने 06 नवम्बर को पुलिस प्रशासन के विरूद्ध आक्रोशित होकर घंटों मुख्य सडक मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू के नेतृत्व में इस हत्या काण्ड के उद्भेदन हेतु एक टीम गठित की गई।इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यालय डी एस पी लाल बाबु यादव ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा पता चला है कि घटना से 6 माह पूर्व कांड के नामजद अभियुक्त बजरंगी साव,जो मृतक का चचेरा भाई है, साकिन नवीनगर के द्वारा मृतक के कपड़े की दुकान में आग लगा दी गई थी। जिसका मुआवजा मृतक ने बजरंगी साव से पांच लाख रुपया लिया गया था।जिसके प्रतिशोध में कांड के अभियुक्त बजरंगी साव के द्वारा काकन के कुख्यात अपराधी नीरज कुमार पिता नरेश महतो उर्फ नारो महतो,सूरज कुमार पिता श्री महतो तथा जितेन्द्र कुमार पिता रामदयाल महतो तीनों साकिन काकन थाना + जिला जमुई को बजरंगी साव के द्वारा 5लाख रुपया देकर मुरारी साव उर्फ टुनटुन साव को हत्या कराने की सुपारी दी गई थी। जिसे अपराधियों ने बीते 05 नवम्बर को बुलाकर सताइन स्कूल के पास तेज धार वाले हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। जो जमुई पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी।अंततोगत्वा जमुई टाउन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह,एस आई रबिन्द्र प्रसाद,चितरंजन कुमार एवं एसआईटी टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त को उझंडी चौक के समीप सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया ।वहीं डीएसपी लालबाबू यादव ने बताया कि चारों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि नवीनगर कपडा व्यवसायी टुनटुन साव की गला रेत कर हत्या किया था।जिस तेज धार वाले हथियार से गला रेता था वो चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है और इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।