जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) जिले में बढते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए बीते दिनों चार-चार थानाध्यक्षों का तबादला कर आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने अपने इरादे जता दिए हैं ।वहीं जमुई सदर थाना में लक्ष्मीपुर के तेज तर्रार और अपराधियों पर नकेल कसने में महारत हासिल प्राप्त थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को पद स्थापित किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सुबह करीब चार बजे टाईगर मोबाइल गस्ती में था। टाईगर मोबाइल को गस्ती में देखकर झाझा बस स्टैंड से आगे पीएचईडी ऑफिस के पास एक अपराधी भागने लगा।वहीं अपराधी को भागते देखकर टाईगर मोबाइल के जवानों ने खदेड़ कर उस अपराधी को धर दबोचा तथा उसकी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उसके पास से 01 देशी कट्टा और 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजीव रंजन गुप्ता उर्फ बबुआ गुप्ता पिता राजू गुप्ता घर के के एम काॅलेज के पास बताया है।उस व्यक्ति को टाईगर मोबाइल के द्वारा गिरफ्तार कर जमुई थाना को सुपुर्द कर दिया गया।जिसे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए राजीव रंजन गुप्ता उर्फ बबुआ गुप्ता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।