आपसी मारपीट में दो लोगों का हुआ गिरफ्तारी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा।(प्रवीण कुमार दुबे) : सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में 2 दिन पूर्व आपसी विवाद मैं हुई मारपीट में सिकंदर थाना में केस दर्ज किया गया था जिसमे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि रान्हन गांव निवासी देवेंद्र यादव का पुत्र रंजन यादव और नंदन यादव को थाना के अवर निरीक्षक ध्रुव कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिसे सोमवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया।