आनन्दपुर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
लक्ष्मीपुर (गौतम यादव ) प्रखंड के आनन्दपुर पंचायत के मुखिया
शोभा देवी की अध्यक्षता में आनंदपुर के पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, कृषि कर्मी एवम् केभीके के वैज्ञानिक उपस्थित थे ।
प्रमोद कुमार केभीके वैज्ञानिक
ब्रजेश कुमार केभीके वैज्ञानिक
संजय कुमार कृषि समंवयक
विभाषचंद्र किसान सलाहकार
मो0सरताज सहायक तकनीकी प्रबंधक ने उपस्थित किसानो को
रबी फसल, कीटनाशी रोकथाम, उद्यान की जानकारी, कृषि अनुदान की जानकारी, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खेती, कम पानी में अच्छी फसल उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी। जहाँ सैकडों किसानों ने उपस्थित होकर कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।