गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में हुई गलतियों को सुधार करवाने में पसीने छूट रहे हैं प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए जाने वाले कार्यालय के समक्ष कार्य करवाने वाले की काफी भीड़ हो जाती है जिससे अफरा तफरी मची रहती है सुविधा के लिए काम करवाने वालों को अब लाइन लगाने की व्यवस्था की गई है जो कि दिन भर में 20से 25 लोग को के ही कार्य संपन्न हो पाते हैं इसलिए दिनभर लाइन लगने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ता है और दूसरे दिन पुनः लाइन लगने की व्यवस्था हो जाती है जो पहले आएगा उसका नंबर पहले आएगा के तर्ज पर लाइन लगने की व्यवस्था के कारण वर्तमान स्थिति यह है कि लोग तड़के सुबह से ही कार्यालय के सामने लाइन लगाकर बैठ जाते हैं सबसे परेशानी दूरस्थ इलाके के लोगों को और खासकर महिलाओं को हो रही है महिलाएं अपने छोटे बच्चे के साथ नाम पहुँच रही है और एक सप्ताह से घूम रही हैं लेकिन काम नहीं हुआ नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित केबाल गांव निवासी मुंशी ठाकुर काफी भीड़ के बीच 7 दिनों से आ जा रहे हैं लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि काम नहीं हो पा रहा है वे आज तड़के सुबह ही सहमे सहमे पहुचें की भीड़ ना लग जाए इसी तरह सुबह 7:30 बजे से ही लाइन में लगे मांगोबंदर गांव निवासी रूबी देवी बैजला से भगिया देवी संसारपुर से नीतु देवी धनियाठीका कमरुल हसन आजम अंसारी विजय माँझी आशा देवी बताते हैं कि वे 2 दिनों से आ रहे हैं लेकिन अफरा तफरी के कारण बिना बनाए ही घर लौट रहे हैं दरअसल पहले निजी दुकानों में आधार कार्ड बनवाने या सुधार करवाने की सुविधा थी साथ ही कैंप करके आधार कार्ड बनवाने का सुविधा था जैसे तैसे बने इस आधार कार्ड मैं बहुत सी गलतियां भी रही है जिसको लेकर अब लोग जागरूक हुए हैं वर्तमान में ऐसे लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई जिन्हें आधार कार्ड नहीं है या तो उसमें जो त्रुटि है उसे सुधार करवाना है भीड़ अधिक होने के बावजूद काउंटर एक ही है जहां एक व्यक्ति कार्य कर रहे हैं वे अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य भी कर रहे हैं लेकिन भीड़ के मुकाबले कम संख्या में लोगों का कार्य प्रतिदिन हो रहा है लोगों ने काउंटर बढ़ाने की भी मांग प्रशासन से की है परंतु स्थिति में सुधार नहीं हो सका है अभी फिलहाल कोई अन्य काउंटर की व्यवस्था नहीं हो सका है इसके लिए वरीय पदाधिकारी से मांग की जाएगी भीड़ नियंत्रण हेतु कल से गार्ड की ड्यूटी दी जाएगी