रामनवमी पर बिहार के 33 जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, 12 अप्रैल तक सड़कों पर पूरी चौकसी : रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारियों और वरीय पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि रामनवमी पर्व के मौके पर जिलों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा झांकियों के दौरान विशेष दंडाधिकारी और अतिरिक्त फोर्स को साथ में लगाया जाए ताकि किसी प्रकार का विवाद या लोगों में आपसी झड़प वगैरह को नियंत्रित किया जा सके।
पटना सहित 33 जिलों में विशेष इंतजाम
मुख्य सचिव सुबहानी ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ रामनवमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल समेत वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। डीजीपी ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि रामनवमी पर्व पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पटना समेत राज्य के 33 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें सशस्त्र बल और लाठी बल को शामिल किया गया है।