दीपावली खुशियों का त्यौहार है मगर ढोढरी पंचायत के गोरबामटिहाना गांव में बदामिया देवी के घर की खुशियां समाप्त हो गयी और परिवार का सबकुछ समाप्त हो गया। बदामिया देवी के पति शंभू यादव एक मजदूर किसान हैं जो कि दूसरों के यहां मजदूरी करके अपना पेट चलाते हैं।जो भी जमा पूंजी थी जल जाने से अब उनका घर कैसे चलेगा। यही सोच सोच के घर वाले और गांव वाले परेशान हैं । इसमें प्रशासन क्या रुख क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पीड़ित परिवार ने एक आवेदन सोनो अंचल अधिकारी और सोनो थाना में इस आशय की जानकारी देते हुए दिया है और आर्थिक मदद की गुहार लगाई ।



