घाटकुसुम्भा : प्रखंड के पानापुर पंचायत अंतर्गत जितपारपुर गांव में भीषण अग्नि में एक घर में बंधी बाछी ,बकरी सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई । इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि जितपारपुर गांव के लक्ष्मी साहनी के घर में अकस्मात किसी कारण बस आग लग गई । आग ने देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण कर लिया ।और घर में बंधी एक गाय और चार बकरी बुरी तरह जख्मी हो गई । वहीं एक बाछी एवं एक बकरी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई । इस अग्निकांड में घर में रखा कपड़ा खाद्य सामग्री सहित लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए । जितपारपुर के ग्रामीण जलधारी राम ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है । इस आगलगी की घटना के बाद गृह स्वामी को न तन ढकने के लिए कपड़ा बचा है ।और ना ही खाने के लिए कोई खाद्य सामग्री बच पाया । वहीं इस बाबत घाटकुसुम्भा के अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच कराई गई है । तत्काल सहायता के तौर पर 9800 रुपया का चेक पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया है । एवं अन्य जले हुए जानवर व सामानों की विस्तृत जानकारी लेकर मुआवजे के लिए आगे रिपोर्ट भेजी जा रही है ।