आंगनबाड़ी सेविका चयन मुक्ति मामला,डीपीओ ने दबाया आदेश पत्र

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : डीपीओ समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शाखा पटना के आदेश के पत्र को दबा दिया गया है । इस वजह से आंगनबाड़ी सेविका के चयन मुक्ति का मामला फंसा हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला बरबीघा के सर्वा गांव के वार्ड संख्या ग्यारह में नव चयनित सेविका गुंजन कुमारी का है। गुंजन कुमारी को चार नंबर पर आवेदिका गांव के ही राजेश कुमार की पत्नी आभा कुमारी के द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर चयन मुक्त कर दिया गया था।आभा कुमारी ने गुंजन कुमारी के ससुर के पेंशन धारी होने और बारह हजार पेंशन पाने का आरोप लगाया था। जिसे जांच उपरांत अधिकारियों ने गलत पाया। बावजूद डीपीओ उषा कुमारी के द्वारा नव चयनित गुंजन कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया इसी की शिकायत समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय में परिवाद दायर किया गया।जिसके आलोक में परियोजना के पदाधिकारी ने इस मामले को पुनः जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया ।एक सप्ताह पूर्व यह आदेश जारी किया गया परंतु पत्र को डीपीओ के द्वारा दबा दिया गया है जिससे यह मामला सुलझ नहीं रहा है। उधर गुंजन कुमारी ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। गुंजन कुमारी ने जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान से इस मामले में पहल करने की भी गुहार लगाई है।