अस्पताल में चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की कमी को पूरा करने को लेकर सांसद ने मंत्री को लिखा पत्र

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) अनुमंडलीय अस्पताल को ट्रामा सेंटर घोषित कर दिया गया।किन्तु अस्पताल में आनेवाले मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद है।अस्पताल में व्याप्त कमियों को लेकर भाजपा रजौली मण्डल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर को लिखित शिकायत पत्र देकर अविलंब समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है।मण्डल अध्यक्ष द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र को लेकर सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को पत्राचार कर बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन 26 जनवरी 2016 को किया गया था।उद्घाटन के 8 वर्ष बाद भी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की काफी किल्लत है।वहीं अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है।मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्राचार कर अस्पताल को सुदृढ़ करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही गई है।मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में व्याप्त कमियां सांसद एवं स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में आया है।जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में आवंटित चिकित्सकों एवं जीएनएम को पदस्थापित किया जाएगा।साथ ही ब्लड बैंक एवं अल्ट्रासाउंड समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से अनुमंडलीय अस्पताल सुदृढ़ होगा।