शेखपुरा /घाटकुसुम्भा : जिले के घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के भदौन्स गाँव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था और कर्मियों के अनुपस्थित रहने के खिलाफ मंगलवार की सुबह से प्रखण्ड प्रमुख अवधेश कुमार अस्पताल के समक्ष अनशन पर जा बैठे। प्रखण्ड प्रमुख के अनशन पर बैठने की खबर मिलने के बाद डीएम इनायत खान ने उनका अनशन तुड़वाने सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह को भदौन्स गांव भेजा। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के कारण व्याप्त कुव्यवस्था से तंग आकर प्रमुख अनशन पर बैठे। चिकित्सक , कर्मी के बिना सूचना के गायब रहने , समय पर न आने , घण्टा दो घण्टा अस्पताल खोल खानापूर्ति करने , अस्पताल में पर्याप्त दवा और इलाज की सुविधा न रखने के कारण लोग परेशान थे। जब सिविल सर्जन प्रमुख का अनशन तुड़वाने अस्पताल पहुंचे । तब वहां कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ निवास और एग्रेड नर्स साधना कुमारी को तीन तीन तीन दिनों तथा एक एएनएम संचायिका गन्धा को दो दिनों से बिना सूचना के डयूटी से फरार मिले। सीएस ने तीनों के अनुपस्थित दिनों का वेतन काटते हुए 24 घण्टे के अंदर नोटिस भेजते हुए जबाब तलब किया है। सीएस ने प्रमुख को आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर अस्पताल में सारी सुविधाएं और दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही अब से सभी चिकित्सक व कर्मी नियमित रूप से डयूटी देंगे। अगर वे डयूटी से गायब मिलते है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी के बाद इस अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।