मुंगेर(गौरव कुमार मिश्रा) संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा गांव से बिति रात्रि बालू लदा 3 मिनी हाइवा को जब्त कर लिया गया।मिनी हाइवा से बांका जिला के चांदन नदी के राजपुर ककना घाट का चलान दिखाया गया।विदित हो कि बांका जिला के सहोड़ा घाट से 15 दिन पूर्व चलान महादेव इन्कलेव प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के संवेदक द्वारा दिया जा रहा था लेकिन सहोड़ा बालू घाट पर रोक के बाद बालू माफिया बांका के चांदन नदी के राजपुर ककना घाट से चलान लाकर महादेव इन्कलेव प्राइवेट लिमिटेड जयपुर का दिया जा रहा था।जिसमें मुंगेर जिला के सहोड़ा गांव में बालू लदे तीन मिनी हाइवा के जब्त के बाद खुलासा हुआ ।थानाध्यक्ष शोएव आलम ने बताया कि चलान जांच करने पर चलान बांका जिला के चांदन नदी के राजपुर ककना बालू घाट बता रहा था।जबकि बालू का उठाव बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के सहोड़ा घाट से हो रहा था। और बांका जिला के बंदोवस्तधारी ककना राजपुर का चलान लेकर कराया जा रहा था।जो अवैध था परन्तु जो अवैध था वह बांका के सहोड़ बालू घाट से निर्गत चलान था।इस छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।