जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी) : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने जल – जीवन – हरियाली योजना का शुभारंभ किया। अशोक नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल और हरियाली से ही जीवन संभव है। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए जल – जीवन – हरियाली योजना को धरातल पर उतारे जाने की अपील की और कहा कि इसके अंतर्गत वृक्षारोपण , जल संचय , सौर ऊर्जा का उपयोग , आहार , नहर का निर्माण , कुंआ का जीर्णोद्धार आदि में आमजनों का सहयोग जरूरी है। श्री खुर्शीद ने आमजनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर जमुई जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जमुई जिला में जिला मुख्यालय , प्रखंड और पंचायत स्तर पर कुल 163 स्थानों पर जल – जीवन – हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री कुमार ने 104 करोड़ 28 लाख 98 हजार की लागत से कुल 361 योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 88 पोखर – तलाब , 185 पईन , 07 चेक डैम , 02 डीप सिंचाई , 79 रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत अन्य वांछित कार्य किये जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल – जीवन – हरियाली योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग , लघु सिंचाई विभाग भूमि संरक्षण , उद्यान , मत्स्य व भवन निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु , डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर , एडीएम कुमार संजय प्रसाद , प्रशिक्षु डीएफओ संजीव कुमार , डीएसपी रामपुकार सिंह , नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा कुमारी , डीटीओ रवि कुमार , उप समाहर्त्ता शशि शंकर , डीइओ विजय कुमार हिमांशु , अवर निबंधक मो शहबाज , डीसीएलआर मो अतहर , आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन जी , जीविका के परियोजना प्रबंधक विक्रांत सिंह , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश कुमार भगत , जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी , भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह समेत बड़ी संख्या आमलोगों ने हिस्सा लेकर जल – जीवन – हरियाली योजना को सफल बनाने की शपथ ली।