पटना : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और एसपी को अयोध्या के संभावति फैसले और अने वाले दिनों के त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने और शांति-व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को जिलों के डीएम व एसपी के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर की गयी वीडियो काॅन्फ्रेंससिंग के दौरान यह निर्देश दिया गया.
मुख्य सचिव ने अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले को लेकर भी अलर्ट रहने और समाज में शांति सद्भाव बनाये रखने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिलों को आगामी कार्तिक पूर्णिमा और अल्पसंख्यकों के त्योहारों को लेकर समीक्षा की. इसमें सभी जिलों को पूरी तरह से शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में जिलों में भूमि विवाद को लेकर होनेवाले विवादों में किसी तरह की अशांति नहीं पैदा हो, इसके लिए भी अलर्ट रहने को कहा गया. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर सामान्य बैठक थी. कहीं से किसी तरह की कोई समस्या की सूचना नहीं मिली है. लेकिन, एहतियात के तौर पर सभी जिलों कोे सतर्क रहने को कहा गया है….