अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि, लोगों में असुरक्षा का भाव।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी ) : बिहार में सुशासन के नाम से जानी जाने वाली वर्तमान सरकार के राज में प्रशासन का अब अपराधियों के मन में कोई भय नहीं रह गया है। जमुई जिले में बढ़ते आपराधिक ग्राफ से अमजन सकते में हैं।  इन अपराधियों की निगाहें विशेषतः व्यवसायी वर्ग के लोगों पर अधिक देखी जा रही है। इसकी पुष्टि करने के जमुई जिले में हाल ही में घटित कई छिनतई , लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं पर्याप्त हैं।  इसी कड़ी में एक ताजा उदाहरण जमुई के महाराजगंज में श्री ज्वेलर्स के नाम से एक छोटे ज्वेलरी दुकानदार अर्जुन अर्नव से जुड़ा है जो बीते मंगलवार की देर संध्या झपट्टामार गिरोह के शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के जानकारी अनुसार,  जमुई के कल्याणपुर निवासी अर्जुन अर्नव मंगलवार की संध्या तकरीबन साढ़े 7 बजे अपने दुकान की शटर लगाकर  दवा लेने गांधी पुस्तकालय के समीप स्थित लक्ष्मी मेडिकल्स पहुंचे। उन्होंने दवाईयां लेने के लिए दवा दुकान के काउन्टर पर अपना बैग रखा। उस बैग में इनके दुकान की चाबियां, जेवर सहित लगभग 2 लाख रुपये थे। उक्त दुकान से दवा लेने के दौरान तकरीबन 15-20 बर्षीय एक अज्ञात युवक ने काउंटर पर रखे उस बैग को झपट्टा मारकर उठाया और जेल की ओर जाने वाले रास्ते से भागने लगा। पीड़ित ने उचक्के का पीछा भी किया लेकिन थोड़ी ही दूर पर लगे मोटरसाइकिल पर छलांग लगाकर वह बैठ गया और अपने साथी के साथ रफ्फूचक्कर हो गया। पीड़ित ने बताया कि वह अज्ञात व्यक्ति पूर्व से ही उनपर घात लगाए हुए था। उचक्कों की सन्देहास्पद हरकतें माखन भोग एवं डॉ. अमित रंजन की क्लिनिक के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं। बताया जाता है कि वो लोग दो बाइक से कुल चार लोग थे। उसमें से एक लाल रंग की पल्सर बाइक थी। बुधवार की सुबह एक युवक ने अर्जुन को कॉल करके बैग और उसमें रखे दुकान की चाभियाँ होने की बात बताई जो गिद्धौर नदी में फेंका हुआ था। उस बैग में लिखे नम्बर से अर्जुन को बैग तो मिल गया पर उसमे रखा सारा जेवर और नकदी गायब था।
पीड़ित व्यवसायी ने बुधवार को नगर थाना में आवेदन देकर मामले की जांचकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। नगर थाना प्रभारी के नाम से दिये आवेदन की प्रतिलिपि अर्जुन अर्नब ने पुलिस अधीक्षक जमुई, तथा चैम्बर ऑफ कोमर्स को भी दी है। इस प्रकार लूट, छिनतई और हत्या की घटनाओं से आम जनों ने भी पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं।