जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थम्मन गांव निवासी, जो खैरा में रहता है। लालो यादव का 25 वर्षीय पुत्र रवि यादव की लाश खैरा थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव के पास मिली।मृत युवक की लाश के मिलने के बाद परिजनों ने लाश को लेकर खैरा चौककेबीच सड़क पर रखकर करीब पांच घंटे जाम कर दिया । सड़क जाम के कारण दोनों साईड बड़ी-छोटी गाडियाँ की लम्बी कतार लग गयी,और लोगों को काफी परेशानियों उठानी पड़ी। परिजन उचित न्याय के लिए जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर घंटों डटे हुए थे।लगभग पांच घण्टे तक लगा सड़क जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे।सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव और एसडीओ लखिन्द्र पासवान पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद परिजनों को न्याय का भरोसा देकर उन्हें समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाकर युवक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा। मृतक को दो वर्षीय पुत्री एवं डेढ़ माह का पुत्र है।युवक की हत्या से मर्माहत और आक्रोशित परिजनों का हाल बेहाल नजर आया। परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल से बिना थाने की पुलिस के मात्र चौकीदार के द्वारा शव को उठाकर ले आये।जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस इस हत्या मामले को सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी ड्यूटी निभा रही है। जानकारी के अनुसार मृत युवक रवि यादव पर खैरा थाना में 147/12 में पुलिस मुठभेड़ कांड में संलिप्त था तथा 168/13 नक्सली बिस्फोट एवं 169/13 एसटीएफ से हुई गोलीकांड में अभियुक्त था।इस दोनो मामले में 23/4/2014 में जेल भी जा चुका है।मौके पर मौजूद मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव ने बताया कि थमहन और खैरा में रहने वाला युवक को रात्रि में अपराधियों ने हत्या कर दिया। पुलिस इस हत्या के पीछे सभी बिंदुओ पर जांच कर जल्द ही उद्भेदन करने का प्रयास करेगी।