अपनों ने ही छेड़ा सरकारी बाबुओं के खिलाफ बगावत, जदयू नेता त्रिनयन ने सीओ के मनमानी के विरुद्ध सीओ का फूंका पुतला

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : राज्य में सुशासन की सरकार है ! भले ही सुशासन के सत्ताधारी सफेदपोश जनता की सेवा के लिए मैदान में आगे आए या ना आए लेकिन सुशासन की सरकार के कार्यकर्ता ही सरकार के नुमाइंदे प्रशासन के विरुद्ध बिगुल फूंक कर जंग छेड़ दिया है. सत्ताधारी दल के नेता होने के बावजूद भी सरकारी बाबुओं के विरुद्ध जन समर्थन लेकर सड़क पर आना सुशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है? यह हालात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की है जहां अस्थामा प्रखंड के अंचलाधिकारी का मनमानी रवैया इतना बढ़ गया है कि सरकार द्वारा जांच का रिपोर्ट भी गलत भेज कर खानापूर्ति का काम किया गया और कार्यालय पर बिचौलियों की बोलती चलती है जिससे आम जनता त्रस्त है. इतना ही नहीं अंचल कार्यालय में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,दहाड़ 2019 में 2017 का आया हुआ रिपोर्ट सरकार को भेज देना, जमीन का रसीद कटवाने में एवं जमीन का दाखिल खारिज करवाने में भी कई बार जनता को तारीख पर तारीख देकर दौड़ाना बावजूद भी इनके कार्यों को नहीं करना केवल किसानों को परेशान करना इनकी नियति बन चुकी है. इतना ही नहीं अस्थामा अंचलाधिकारी के द्वारा लगभग 8 माह पूर्व तालाब में डूब कर मरने वाले को भी आज तक मुआवजा नहीं देना जैसे अन्य गंभीर मामला को लेकर अस्थामा सीओ पर जदयू नेता त्रिनयन ने सवाल खड़ा किया है. और इन सब गंभीर आरोपों को देखते हुए जनता की समस्याओं से अवगत होकर त्रिनयन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को अस्थामा अंचलाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए का पुतला फूंका. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब से सीओ साहब पदस्थापित हुए हैं इनके द्वारा समस्याओं का कितना निदान कराया गया है उसकी जांच कराई जाए. उन्होंने कहा इनके द्वारा अंचलाधिकारी को हटाने हेतु विभागीय समस्त उच्च पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. चाहे वो मंत्री हो या विभागीय सचिव से लेकर जिलाधिकारी तक को आवेदन दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि सरकार का एक अंग सरकारी पदाधिकारी होते हैं और जनता का कार्य नहीं करने से सरकार की बदनामी होती है जितना जल्द से जल्द अस्थमा अंचलाधिकारी को हटाया जाए और यदि नहीं हटाया जाता है तो हम सभी जनता मजबूर होकर आगे उग्र आंदोलन करेंगे. पुतला दहन के इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश रंजन,रवि कुमार,कृष्ण मुरारी प्रसाद,राजेश कुमार चंद्रमणि कुमार,सोनू कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.