अपनी माँ की 10 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने अपने पैतृक गाँव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : नववर्ष के पहले दिन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी माँ परमेश्वरी देवी की 10 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने अपने पैतृक गाँव नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित कल्याण बिगहा गांव पहुंचे गांव पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्याण बीघा स्थित रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और उन्होंने अपनी मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया .
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।